मध्यप्रदेश में किसानों के बाद अब अध्यापक सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, अध्यापकों ने सरकार पर संविलयन के मुद्दे पर छल करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी आपत्तियों को दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।
राज्य अध्यापक संघ की बुधवार को प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग में संविलयन करने के सरकार के निर्णय के सभी बिंदुओं पर चर्चा की। अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव ने बैठक के बाद बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा ‘एक विभाग,एक कैडर’ का पालन न करते हुए मंत्रि परिषद की बैठक के बाद जारी विवरण में अध्यापकों का कैडर बदल दिया है, जिससे पूरे प्रदेश के अध्यापकों में भारी आक्रोश है।
यादव ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शासन ने यदि अध्यापकों की आपत्तियों का निराकरण नहीं किया तो 24 जून को भोपाल में राज्यभर के अध्यापक विधानसभा का घेराव करेंगे और सकारात्मक चर्चा नहीं होने पर 25 जून से आमरण अनशन भी शुरू किया जा सकता है।

Comment