कांग्रेस पार्टी (Congress) में अध्यक्ष पद को मची हलचल के बीच अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने एक बाद बयान दिया है. उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस फैसले का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा कि अब किसी गैर गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि शायद इस्तीफा पत्र में नहीं, लेकिन कहीं और उन्होंने कहा है कि हममें से किसी को भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनसे पूर्ण रूप से सहमत हूं. प्रियंका ने कहा, मुझे लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता खुद भी खोजना चाहिए.
बता दें कि प्रियंका गांधी ने अपना यह बयान इंडिया टुमॉरो: कंवर्जेशन्स विद द नेक्स्ट जनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर्स नामक किताब में छपे एक इंटरव्यू में दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह भी कहा कि वह एक गैर-गांधी को बॉस के रूप में जरूर स्वीकार करेंगी. उन्होंने कहा, अगर पार्टी अध्यक्ष कल मुझसे कहते हैं कि वह मुझे उत्तर प्रदेश में नहीं चाहते हैं, वह मुझे अंडमान और निकोबार में चाहते हैं तो मैं खुशी-खुशी अंडमान और निकोबार जाऊंगी.

Comment