राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने विदेश दौरे पर हैं| वे अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की| यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा है क्योंकि किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की ऐसी पहली राजकीय यात्रा है| वहां पर राष्ट्रपति को कई सम्मानों से नवाज़ा गया|
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिडनी में प्रधानमंत्री स्कॉट जॉन मॉरिसन से मिले, उन्हें वहां मिलिट्री की तरफ से सम्मानित भी किया गया| उन्हें ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल पीटर कॉस्ग्रोव द्वारा एडमिरल्टी हाउस में आधिकारिक सैन्य सम्मान से भी नवाज़ा गया|
Australian Federation Guard at Admiralty House in Sydney, Australia, ahead of President Ram Nath Kovind's meeting here with the Governor General of Australia Sir Peter John Cosgrove, AK, MC and his wife. pic.twitter.com/lP15MGjdIw
— ANI (@ANI) November 22, 2018
गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद 21 नवंबर से चार दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं| शुक्रवार को वे मेलबर्न जाएंगे, जहां विक्टोरिया प्रांत की गवर्नर लिंडा देसाउ से मुलाकात करने के बाद मेलबर्न विश्वविद्यालय के छात्रों को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद क्रिकेट मैच देखने जाएंगे| गौरतलब है कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और हिना विजय कुमार गावित तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं|
