देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन मामलों पर नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने देश में हो रहे रेप की घटनाओं पर अनोखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रेप के लिए पोर्न साइट्स जिम्मेदार है। आगे कहा कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
बैन करने की मांग
गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्टी लिखी है, जिसमें पॉर्न साइट्स पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों में अपराध की वजह पॉर्न साइट है। बच्चे उसे देखकर प्रभावित होते हैं । पॉर्न साइट्स बच्चों के मन पर गलत प्रभाव पड़ता है।
अब तक 25 साइट्स बैन
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार अब तक 25 पॉर्न साइट्स को बैन कर चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पॉर्न साइट्स पर रोक लगाने के लिए कानून भी बनाएगी। इंदौर में मॉडल से हुए छेड़खानी मामले में गृहमंत्री ने कहा कि मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए सख्त कार्रवाई के लिए कानून बनाया गया है।

Comment
1 Comment
सर
मैं एक सामान्य नागरिक हूँ किंतु राष्ट्र हित में अनेक युक्तियाँ विचारों में आती है एवं उसे फेसबुक, ट्वीटर, व्हतसप, एवं सत्संग में उन्हें प्रस्तुत भी करता हूँ.
मेरे एक सामान्य नागरिक होने के कारण कोई ध्यान नही दिया जाता है
.
निर्भया केश के समय पोर्न साइड /मुवी पर रोक लगाने के विषय में यह बात मैंने अनेकों समूहों में रखी थी किंतु कुछ नही हुआ
मुझे खुशी है की मेरे क्षेत्र (बिलहरा राजा) के पूर्व विधायक एवं वर्तमान मंत्री जी ने इस और कार्यवाही की
आभारी हूँ