पाकिस्तान में जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं, भारत के जैसे ही वहां भी सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिशों में जुटी हुई है| प्रचार के दौरान पाकिस्तान चुनाव में माधुरी और अमिताभ बच्चन दिखाई दिए| वहां भले ही भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध घृणा फैलाकर वोट वटोरने का खेल चल रहा हो, लेकिन जीतने के लिए भारतीय फिल्मों और कलाकारों के प्रति वहां की जनता के प्रेम को देखते हुए उनका भी सहारा लिया जा रहा है|
पाकिस्तान में माधुरी और अमिताभ का जलवा
दरअसल, पाकिस्तान चुनाव के मद्देनजर वहां माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन के पोस्टर लगाए गए हैं| यहां इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ के एक प्रत्याशी ने अपने पोस्टर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फोटो लगवा दी|
कहा जा रहा है कि आम चुनाव में प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं| कोई प्रत्याशी कूड़े के ढेर पर खाना खा रहा है, तो कोई लाहौर की सड़कों पर शेर लेकर चल रहा है| यह सब कम पड़ा तो, पीटीआई के उम्मीदवार ने अपनी जीत के दावे को हकीकत में बदलने के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित का सहारा लिया|
@SrBachchan And @MadhuriDixit Both of you are on the election banners of a party,PTI in Pakistan.
This much famous both of you are here. #Elections2018 pic.twitter.com/lJnjBJfxJA— Saad Farrukh Khan (@saadfarukhkhan) July 22, 2018
पाकिस्तान में बॉलीवुड के स्टार्स को काफी पसंद किया जाता है| इसी बात का फायदा उठाते हुए उम्मीदवार ने पोस्टर लगवा दिए| फोटो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई| ट्विटर यूजर्स इस फोटो का जमकर मजाक बना रहे हैं| पाकिस्तान के ही हमजा जावेद ने लिखा कि, देखिए पाकिस्तान चुनाव प्रचार का सीधा-साधा नमूना| हमजा ने अपना ट्वीट अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और अभिषेक बच्चन को टैग किया है|

1 Comment
Pingback: पाकिस्तान : भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू - Talentedindia