अमरीका बार-बार पाकिस्तान पर आतंकवाद का आरोप लगाता रहता है| कई बार अमरीका ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में उनकी मदद नहीं करता है | वहीं सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध को देश पर थोपा गया युद्ध करार दिया और अपने देश के अंदर ऐसा कोई युद्ध नहीं लड़ने का सोमवार को वादा किया|
इमरान ने कहा कि हमने अपने देश के अंदर थोपा हुआ युद्ध अपने युद्ध की तरह लड़ा और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी| इससे हमारे सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को भी नुकसान हुआ| उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसा कोई युद्ध पाकिस्तान के अंदर नहीं लड़ेंगे| इमरान खान उत्तरी वजीरिस्तान में हाल ही में विलय कर बनाए गए नए जिलों की पहली यात्रा के दौरान कबायली सरदारों को संबोधित कर रहे थे|
संबोधन के दौरान इमरान के साथ सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद थे| प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए सेना, अन्य सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों की उपलब्धियों की सराहना की| उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान और उसके सशस्त्र बलों ने जितना कुछ किया है, उतना किसी देश या उसके सशस्त्र बल ने नहीं किया है|
गौरतलब है कि 23 नवंबर को पाकिस्तान के कराची में हुए आतंकी हमले से पूरा पाकिस्तान दहल गया था| पाकिस्तान के कराची में मौजूद चीनी काउंसलेट के बाहर यह हमला हुआ था| यहां कुछ हमलावरों ने बम धमाका किया और फायरिंग की| इस मुठभेड़ में पाकिस्तान पुलिस के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 3 हमलावरों को मार गिराया गया था| मारे गए आतंकी के पास से सुसाइड जैकेट और हथियार बरामद हुए हैं| इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी|
