राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस के कई ठिकानों का पर्दाफ़ाश किया है| दरअसल, राजधानी दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश में 16 जगहों पर एनआईए ने दबिश दी है| इस कार्रवाई में आईएसआईएस के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम’ का खुलासा हुआ है, जिसके तहत एनआईए के अधिकारी छापामारी कर रहे हैं| अभी तक इस मामले में अमरोहा से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है|
Visuals from Amroha where NIA is conducting searches in connection with a new ISIS module styled as 'Harkat ul Harb e Islam'. Searches are underway at 16 locations in Uttar Pradesh and Delhi. pic.twitter.com/aCp03AYRr6
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2018
उत्तरप्रदेश के अमरोहा में एनआईए की टीम की एक गांव में छापामार कार्रवाई जारी है| ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है| वहीं कार्रवाई के बाद शाम को चार बजे एजेंसी इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है| इससे पहले भी कई बार एजेंसी अलर्ट और इनपुट के आधार पर उत्तरप्रदेश एटीएस राज्य के कई शहरों में छापामारी कर चुकी है| पुलिस को शक है कि आतंकी जाकिर मूसा यूपी के अमरोहा जिले में छिपा है| मूसा के यूपी में छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद ही एनआईए ने कार्रवाई की शुरुआत की|
गौरतलब है कि ‘हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम’ एक ऐसा संगठन है, जो आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए लोगों को जोड़ने का काम करता है| नेटवर्किंग के जरिये हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम आम लोगों को आतंकी संगठन का साथ देने के लिए उकसाता है|
OMG : कांग्रेस विधायक के घर NIA का छापा, मिले हथियार
यहां मिल रहे हैं ‘शराबी आलू’
शर्मनाक : ट्रेन में मिला कंडोम लिपटा नवजात
