कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री नवजोतसिंह सिद्धू ने फिर पाकिस्तान प्रेम दिखाते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का कर्जदार हैं| ऐसा कहकर वे पाकिस्तान रवाना हो गए| दरअसल, पाकिस्तान में होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान चले गए| उन्हें पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से निमंत्रण दिया गया था|
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान जाने से पहले अटारी-वाघा सीमा पर सिद्धू ने कहा, “मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कर्जदार हूं और भारत सरकार का भी आभारी हूं|” जहां सिद्धू ने पाकिस्तान जाने का न्योता स्वीकार लिया वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदरसिंह ने करतारपुर गलियारा के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के न्योते को स्वीकार कर दिया|
इस बारे में अमरिंदर ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि प्रधानमंत्री (पाकिस्तान के) परिस्थितियों को समझेंगे…इस ऐतिहासिक अवसर पर मेरे लिए पाकिस्तान में उपस्थित होना संभव नहीं हो सकता जबकि गुरूद्वारा करतारपुर साहिब में मत्था टेकना हमेशा से मेरा सपना रहा है| उम्मीद है कि शत्रुता और इन हत्याओं के बंद होने पर यह हसरत पूरी हो जाएगी|”
सिद्धू ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पत्र लिखकर शिलान्यास समारोह के लिए उनका न्योता स्वीकार कर लिया था| उन्होंने लिखा, “बड़े ही सम्मान और अपार हर्ष के साथ मैं 28 नवंबर को करतारपुर साहिब में शिलान्यास समारोह में शामिल होने का आपका न्योता स्वीकार करता हूं| इस मौके पर मैं आपसे मिलने की आशा करता हूं|”
नवजोतसिंह सिद्धू पागल हो चुके हैं – सुखबीरसिंह बादल
सिद्धू : मेरी झप्पी कोई साजिश नहीं थी
घाव पर नमक छिड़कते सिद्धू के बोल

1 Comment
Pingback: पीएम मोदी से बातचीत करना चाहता हूं - इमरान खान - Talentedindia