उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में स्कूली बच्चों से भरी वैन के रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरा जाने से कई बच्चों की मौत हो गई| इस हादसे में कई परिवारों ने अपने बच्चे खो दिए हैं| हादसे के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई लोगों ने दुःख जताया है|
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ| मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग होने के बाद भी चालक ने अनदेखी की और जब उसे दूसरे लोग वैन रोकने के लिए बोल रहे थे, तब उसके कानों पर हेडफोन लगे थे| चालक ने लापरवाही से रेलवे पार करने की कोशिश की और सभी बच्चे उसकी लापरवाही की बलि चढ़ गए|
चालक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है वहीं हादसे में जान गवांने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और कई दिल दहला देने वाले खुलासे हो रहे हैं| बताया जा रहा है कि दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत हो गई, जिससे परिवार का अब कोई बच्चा नहीं बचा|
वहीं प्रशासन ने जब डिवाइन स्कूल प्रबंधन की जांच की तो पता चला कि स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था और इसकी प्रशासन को कानों-कान खबर तक नहीं थी| घटना के बाद से ही स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर फरार हैं|
उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि हादसा कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाने के पास दुदुही रेलवे स्टेशन के पास एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह सात बज कर दस मिनट पर हुआ| वैन सिवान गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55075) की चपेट में आ गई|
इस घटना के बाद रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों में रेलवे की गलती नहीं होती है| प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सांत्वना दी|
Deeply saddened on hearing tragic news about the death of 11 school students in a collision between a school van and a train in #Kushinagar. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 26, 2018
Deeply anguished by the loss of young lives in an unfortunate accident at #Kushinagar. My heart goes out to the families of the bereaved, may God give them strength to bear the irreparable loss.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 26, 2018
#KushinagarTragedy पर प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला का बयान, घटना अत्यंत दुखद है, मौके पर हम दिखवा रहे है कि घटना के पीछे क्या लापरवाही हुई है, क्या कारण रहा है, अभी स्पस्ट नही हो पाया, इसमें जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। #Kushinagar @ParivahanUP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 26, 2018
#KushinagarTragedy : घटना स्थल पर लोगों से बात करते CM @myogiadityanath . #Kushinagar @CMOfficeUP @drdineshbjp pic.twitter.com/pIUL7QLF5L
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 26, 2018
रेलवे चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने #KushinagarTragedy पर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा-क्रासिंग पर ज़िम्मेदारी लोगों की है रेलवे की नही. #Kushinagar @RailMinIndia @PiyushGoyal @PMOIndia @narendramodi
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 26, 2018
