अक्सर नेता-अभिनेता ट्विटर पर ऐसे ट्वीट कर बैठते हैं, जिस वजह से ट्रोल करने वाले उन्हें आड़े हाथ ले लेते हैं| हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उन्हीं की एक भूल की वजह से ट्रोल हो गए| दरअसल, पीयूष गोयल ने अपने अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की| इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निर्धारित लक्ष्य तिथि से पहले सरकार भारत के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने में सक्षम रही है|
Under the decisive leadership of PM @NarendraModi India has finally been able to electrify all its villages before the set target date. With the elimination of darkness from the lives of fellow Indian villagers, we commit ourselves to building a new and #PowerfulIndia pic.twitter.com/TJ8irmx4tk
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 29, 2018
पीयूष गोयल ने जो तस्वीरें पोस्ट की थी, वे भारत की ही थीं और नासा ने इन्हें जारी किया था| हालांकि इन तस्वीरों में सभी गांवों में बिजली पहुंचने से पूर्व और बाद की स्थिति को नहीं दिखाया गया था, बल्कि यह काफी पुरानी तस्वीर है| नासा ने इनमें से एक फोटो वर्ष 2012 में जारी की थी और दूसरी वर्ष 2016 में| दोनों फोटो नासा ने दिवाली के दिन ली थीं|
बस इसी पर पीयूष गोयल ट्रोल के निशाने पर आ गए| कुछ ही घंटों में उनके ट्वीट को चार हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया तो वहीं एक हजार से अधिक लोगों ने रिप्लाई किया|
