केंद्रीय मंत्री का काफिला अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी| हालांकि इस हादसे में केंद्रीय मंत्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई|
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले की कार को मंगलवार रात साढ़े 11 बजे एक ट्रक ने टक्कर मार दी| इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दी| अनंत कुमार हेगड़े का कहना है कि कुछ लोग उन्हें जान से मारना चाहते हैं इसलिए कार को जानबूझकर टक्कर मारी गई|
I suspect serious attempt on my life looking at the incident as it doesn't make an accident. The driver has purposefully tried hitting our vehicle and then hit our escort vehicle which is quiet evident in this video. pic.twitter.com/zAZjGwIWqq
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018

Comment