पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj ) के अचानक निधन पर पूरा देश गम में डूबा है। वह 67 वर्ष की थीं। हर कोई यही कह रहा है कि यकीन नहीं होता है कि सुषमा जी हम सब लोगों को छोड़कर चली गयी। हर कोई यही सोच रहा है कि शायद ये खबर झूठी निकले। लेकिन सच्चाई ये है कि सुषमा स्वराज सबको छोड़कर चली गयी है और अब उनकी सिर्फ यादें ही हैं।अपने जोरदार भाषणों और तर्कों से हमेशा से ही चर्चा में बनी रहती थी। आज उनके निधन के बाद कई लोग उन्हें याद कर रहे हैं। श्रद्धांजली (Sushma Swaraj Shradhanjali Whatsapp Status ) संदेश दे रहे हैं। आप भी नीचे दिये गए संदेशों के माध्यम से अपनी प्रिय नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजली अर्पित करें।
मौत की कामना करने वाले को भी सुषमा ने कहा था ‘धन्यवाद’
Sushma Swaraj Shradhanjali Whatsapp Status :
https://www.youtube.com/watch?v=VQMDhUTDeBw
https://www.youtube.com/watch?v=GHQacnH818M
https://www.youtube.com/watch?v=Ra556CL6rJQ
# एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
# भगवान आपकी आत्मा को शान्ती दे ,आपके परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे
पूर्व विदेश मंत्री Sushma Swaraj का निधन
# अगर यह एक अच्छी बात है-
स्वीकार करें।
यदि यह एक अच्छा काम है-
करो।
अगर यह नुकसान की बात है-
इससे बचो।
अगर यह दुखद घटना है-
हो सके तो उसे भूल जाओ।
# अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। अपनी छवि तथा किये गए कार्यों के लिए हिंदुस्तानियों के दिलों में हमेशा आपका स्थान रहेगा। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।
ओम शांति, ओम शांति, ओम शांति।
# हमने एक सितारा खोया है भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे ॐ शांति ॐ शांति
# श्रेस्टतम व्यक्तित्व धारणी, असाधारण बुध्धि चातुर्य और मधुर वाणी वाली नेत्री को शत शत नमन. ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोकच्छ प्रदान करें।
# है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की मुमकिन है की
तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि उम्मीदें उनको
भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।
भारत पर फिर होगा पुलवामा हमला : इमरान
# सुषमा जी अप्रतिम, अद्वितीय प्रतिभा की धनी सबकी प्रिय, को हमारी श्रद्धांजलि
# सुषमा स्वराज जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। भगवान् उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे….हिन्दुस्तान आपको कभी नहीं भूले गए….. आप हमारे दिल में हमेशा अमर रहेगे। जय हिन्द जय भारत।
