यदि आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आप के लिए है। मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। गर्मी की छुट्टी के कारण ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए 10 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन विशेष शुल्क के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से वाराणसी रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी।
24 अप्रैल से शुरू होंगी विशेष ट्रेन
मध्य रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन 24 अप्रैल 2018 से 23 मई 2018 तक करने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 01027 स्पेशल हर मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह 6:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 12 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन करीब 5 यात्राएं तय करेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01028 स्पेशल वाराणसी से हर बुधवार को 13:55 बजे चलेगी और अगले दिन 16:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंच जाएगी।
इन रूट पर चलेगी
यह विशेष ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और छिवकी जंक्शन मार्क पर चलेगी।
यह होगा खास
स्पेशल ट्रेन में एक एसी-3 टायर कोच होगा, 10 स्लीपर कोच, 5 जनरल द्वितीय सिटिंग कोच और 2 जनरल द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।

Comment
2 Comments
Pingback: गर्मी की छुट्टी में मुंबई से बनारस का सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन - TheKitabwala
Pingback: वाराणसी और मुंबई के बीच चलेंगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें - TheKitabwala