कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Senior Congress leader Shashi Tharoor ) ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump ) के मध्यस्थता प्रस्ताव के बारे में बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होने पाकिस्तान पर भी जमकर निशाना साधा (Shashi Tharoor Reacts On Father Of The Nation)। उन्होने कहा कि वे पाकिस्तान (Pakistan ) से बातचीत करने को भी तैयार हैं। पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह ऐसे में भारत पर हमला करने की नई-नई तरकीबें सोच रहा है।
इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान में ‘आजादी मार्च’
#WATCH Indore: Congress' Shashi Tharoor reacts on US Pres calling PM Modi 'Father of the nation'.Says "…Maybe Mr Trump doesn't know independent India was born in 1947&Modi ji's birth date is either 1949 or '50. It'll be difficult if the father is born after the child…" (3.10) pic.twitter.com/n1qdrkcCfK
— ANI (@ANI) October 3, 2019
पाकिस्तान के एक हाथ में बंदूक और दूसरे में बम
शशि थरूर (Shashi Tharoor ) ने कहा कि हमें मध्यस्थ की जरूरत नहीं है। हमें पाकिस्तान से बात करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर वे एक हाथ में बंदूक और दूसरे में बम रखते हैं तो हम उनसे बात नहीं कर सकते (Shashi Tharoor Reacts On Father Of The Nation)। उन्हें आतंक के अड्डों को बंद करवाना चाहिए।
जेल से बाहर आए लालू! सीएम नीतीश कुमार की ली क्लास, Video Viral
कांग्रेस और बीजेपी का एक ही रुख
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थरूर ने पाकिस्तान के मसले पर कहा कि कांग्रेस और भाजपा का इस मुद्दे पर एक ही रुख है। हम सिर पर बंदूक रखकर बातचीत नहीं कर सकते। यह भारत की स्थिति है। कश्मीर पर तीसरे पक्ष की कोई आवश्यकता नहीं है। हम उनसे (पाकिस्तान) अभी बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं और हम इसे स्वीकार नहीं करते हैं।
Shashi Tharoor: Congress & BJP's stand is the same – we can't negotiate with a gun pointed to our heads. It's the position of India. There's no need of a third party. We're not talking to them (Pakistan) right now because they're using terrorists & we can never accept that.(3.10) https://t.co/nFVI5DQlZF
— ANI (@ANI) October 3, 2019
पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहने के बारे में थरूर ने कहा कि शायद डोनाल्ड ट्रंप नहीं जानते कि स्वतंत्र भारत का जन्म 1947 में हुआ था और मोदीजी की जन्मतिथि 1949 या 50 है। ऐसे में मुश्किल है पिता बच्चे के बाद पैदा हुआ हो। ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर कहा था की मैंने भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ कश्मीर पर चर्चा की है और उन्हें मध्यस्थता की पेशकश की है और उनसे अपील की कि इस मामले को बस सुलझा लें और खत्म करें। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान भी पहले ही कह चुके हैं कि ट्रंप कश्मीर पर मध्यस्थता करना चाहते हैं और पहले भारत और पाकिस्तान को इसके लिए सहमत होना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने शेयर की बीजेपी की सच्चाई, देखें Video
– Ranjita Pathare
