मोदी सरकार का कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का फैसला राज्यसभा में कल पास हो हो गया था। इसके लिए कल राज्यसभा में वोटिंग कराई गई थी। वोटिंग के दौरान कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 61 वोट ही पड़े। इसके बाद आज यानी मंगलवार 6 अगस्त को इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया। लोकसभा में भी इस बिल को मंजूरी दे दी गई है। इस बिल के पक्ष में आज लोकसभा में वोटिंग कराई गई।
मोदी सरकार का 370 हटाने का फैसला SC में अटका
Milind Deora : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सामने आए ये नाम
मोदी सरकार द्वारा लाए गए इस बिल का समर्थन कई अन्य दलों के नेताओं ने भी किया है। मोदी सरकार के इस फैसले को दोनों सदनों से मंजूरी मिल चुकी है। जम्मू-कश्मीर को 70 सालों के बाद धारा 370 से आजादी आखिर मिल ही गई। अब कश्मीर में केंद्र सरकार के फैसले मान्य होंगे। इसके अलावा अब वहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले भी मान्य होंगे। 6 अगस्त 2019 की यह तारीख जम्मू-कश्मीर के इतिहास में दर्ज हो जाएगी। दोनों सदनों में बिल पास होते ही देश में एक बार फिर जश्न का माहौल बन गया है। 15 अगस्त से पहले कश्मीर घाटी को 370 से आजादी मिलने का जश्न पूरे देश में देखने को मिल रहा है। लोग पटाखे जलाकर, मिठाई बांटकर अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है। लोगों ने मोदी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया।
अमित शाह के बड़े झूठ से फारुख अब्दुल्ला ने उठाया पर्दा
