मुंबई: देश की जानी-मानी कम्पनी रिलायंस ने आज शुक्रवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries Ltd) 9 लाख करोड़ की कीमत वाली देश की पहली कम्पनी बन चुकी है। इससे पहले, अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण(market cap) 8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था। शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जब रिलायंस के शेयर दो फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1,428 रुपये पर कारोबार कर रहे थे तो इसका बाजार पूंजीकरण 9.03 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था। जानकारी के अनुसार पिछले साल सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (Indian Oil Corporation Ltd) को पीछे छोड़ते हुए RIL देश में सबसे अधिक आमदनी दर्ज करने वाली कंपनी भी बन गई है. पेट्रोलियम से लेकर, रीटेल और टेलीकॉम जैसे विभिन्न सेक्टर्स में फैली RIL ने वित्त वर्ष 2018- 19 में कुल 6.23 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
इंदिरा गांधी थीं Veer Savarkar की अनुयायी!
इससे पहले जनवरी में 10,000 करोड़ रुपये के मुनाफे वाली रिलायंस देश की पहली निजी कंपनी बनी थी। पिछले साल अगस्त में कंपनी का बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ हो गया था। जुलाई 2018 में कंपनी ने 11 साल बाद 100 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल किया था और अक्तूबर 2007 में 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बनी थी। फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं। लगातार 12वें साल उन्हें यह स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर यानी 5,140 करोड़ डॉलर है।
MP स्कूल बस पलटने से भीषण हादसा, 22 बच्चे…
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) ऐसी दूसरी कंपनी थी जिसका बाजार पूंजीकरण(market cap) 8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था। हालांकि, शुक्रवार को टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और इसका बाजार पूंजीकरण 7.66 लाख करोड़ रुपये था।
सावरकर पर मनमोहन सिंह ने भाजपा के सुर में सुर मिलाया
-Mradul tripathi
