कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जो करते हैं, बोलते हैं, उसकी वजह से हमेशा ही सुर्ख़ियों में छा जाते हैं| आज संसद सत्र के तीसरे दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान क्या हुआ इसकी चर्चा कम और राहुल गांधी की हरकतों की चर्चा सोशल मीडिया पर ज्यादा चल रही है| आज सदन में अपना भाषण ख़त्म होने के बाद राहुल गांधी ने आंख मारी साथ ही मोदी को गले भी लगाया|
आज सदन में राहुल द्वारा की गई इस हरकत का सोशल मीडिया पर काफी मज़ाक उड़ रहा है| कांग्रेस अध्यक्ष की हरकत पर अब नए-नए जोक्स बन रहे हैं| ख़ासकर राहुल के आंख मारने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है| इस वायरल वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, राहुल ने एक बार फिर प्रिया प्रकाश की याद दिला दी|
What @RahulGandhi doing in Delhi? Mumbai isn't very far!
Itni overacting 🤣#NoConfidenceMotion— Puja Verma (@PujaVer14395352) July 20, 2018
आज फिर प्रिया प्रकाश की याद दिला दी सोशल मीडिया पर 😀😁😉😉😉 https://t.co/T9QsGHrEmh@ChawdaJaypal@SuhasBhagatBJP @MPRakeshSingh @ChouhanShivraj @narendramodi @AmitShah
— Narendra Mukati (@rssnarenmukati) July 20, 2018
3 hour spoof movie can be out of this #NoConfidenceMotion very entertaining. 😂 Rahul remains the comedian no 1
— Indomitable spirit (@InfotainmentThe) July 20, 2018
https://twitter.com/AnujSethiAnuj/status/1020243933379559425
Ok last 😂😂#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/vafyLw6Vjt
— देवी देहरादूनवी (@paurikhal_ki) July 20, 2018
क्यों राहुल गांधी ने आंख मारी
दरअसल, सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सामने बैठे प्रधानमंत्री मोदी की कुर्सी तक पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया| इसके बाद राहुल को ऐसा करते देखकर मोदी पहले थोड़ा झिझक गए, लेकिन फिर उन्होंने राहुल को वापस बुलाकर हाथ मिलाया और उनसे दोबारा गले लगकर उनकी पीठ थपथपाई| इसके बाद राहुल गांधी वापस अपनी सीट पर पहुंचे और उनके बगल में बैठे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर देखते हुए उन्हें आंख मारी|
इससे पहले राहुल ने अपने भाषण के दौरान भाजपा पर निशाना साधा| अपने भाषण के दौरान उन्होंने पार्टी पर कई आरोप लगाए| राहुल ने कहा, मुझे भले ही भाजपा वाले ‘पप्पू’ कहें, लेकिन मेरे मन में उनके लिए कोई नफरत नहीं है| मैं उनके मन में भी प्यार भर दूंगा| मैं भाजपा को कांग्रेस बना दूंगा|
