कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) विदेश गए थे और विदेश से लौटते ही वे सीधे कोर्ट पहुंचे जहां पर उनके एक बयान पर सुनवाई हुई। राहुल गांधी मानहानि केस में वह सूरत की सेशंस कोर्ट में पेश हुए, जहां पर उन्होने जज से कहा कहा कि मैं गुनहगार हूँ (Rahul Gandhi Defamation Case)। इसके बाद जज ने अपना फैसला सुनाया।
Article 370 पर बदले चीन के विचार, दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कई बार चोर कहकर पुकारा था। इसके बाद उन पर मानहानि का मामला दर्ज किया गया (Rahul Gandhi Defamation Case)। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई टाल दी है और अब अगली सुनवाई 10 दिसंबर कि तय कि गई है। कोर्ट में जब जज ने पूछा कि क्या उन्हें अपना गुनाह कबूल है, तो राहुल गांधी ने कहा— नहीं। सुनवाई के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया।
पूर्व डिप्टी CM के 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
I am in Surat today to appear in a defamation case filed against me by my political opponents, desperate to silence me.
I am grateful for the love & support of the Congress workers who have gathered here to express their solidarity with me. #SatyamevJayate pic.twitter.com/HZmAcEhciu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2019
क्या कहा था राहुल गांधी ने ?
लोकसभा चुनाव के दौरान एक भाषण में उन्होंने टिप्पणी की थी कि सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं? इस मामले पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता को विपक्ष की आलोचना सहने की क्षमता होनी चाहिए। राहुल गांधी ने अपने भाषण में ललित मोदी और नीरव मोदी को चोर कहा था, जबकि नरेंद्र मोदी को असफल बताया था। भाजपा ने उनके बयान को पूरे मोदी समाज के साथ जोड़ दिया और बेइज्जती की। वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल का कहना है कि कि राहुल गांधी को मानहानि के केस में कोर्ट में पेश होने का समन दिया गया था। कानून अपना काम करेगा। हम इस पर नजर बनाए रखे हुए हैं कि कोर्ट क्या फैसला लेता है।
बुरहानपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती,15 लाख रुपए ले गए डकैत
Ahmed Patel, Congress on Rahul Gandhi appearing before a Surat court in connection with a defamation case: He was summoned so he has come here. Let the law take its own course. We will see when the court takes a decision. Whatever the judge says will be done. pic.twitter.com/DsgiMvFlrM
— ANI (@ANI) October 10, 2019
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ स्थानीय बीजेपी (BJP) विधायक पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। उन्होने अपनी शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी ने पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया है। उन्होने अपनी शिकायत में एक चुनावी रैली का जिक्र किया, जहां राहुल गांधी ने पूछा था कि ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी…इन सबका उपनाम मोदी ही कैसे है? सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?
Shaktisinh Gohil, Congress on defamation case against Rahul Gandhi: In a democracy, party in power should tolerate criticism of opposition.Rahul ji had said Lalit Modi&Nirav Modi are thieves,& Narendra Modi is a failure.BJP connected his statement to Modi community&insulted them. pic.twitter.com/v9ujRyUhi2
— ANI (@ANI) October 10, 2019
– Ranjita Pathare
