देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है| केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने की कवायद में है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत सरकार लगभग 11 करोड़ फैमिली कार्ड प्रिन्ट कराएगी।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को इन कार्ड्स की हैंड डिलीवरी की जाएगी यानी उन्हें ये कार्ड हाथ में सौंपे जाएंगे। इसके लिए गांवों में आयुष्मान पखवाड़ा प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसकी जानकारी आयुष्मान भारत- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन द्वारा जारी बिड डॉक्युमेंट से मिली। इन फैमिली कार्ड्स में स्कीम का लाभ पाने वालों के नाम मौजूद होंगे, साथ ही इसके साथ एक लेटर भी होगा जिसमें आयुष्मान स्कीम के सभी फीचर्स की जानकारी मौजूद होगी। फैमिली कार्ड लाभार्थियों की पहचान प्रक्रिया को आसान बनाने का एक जरिया भी होंगे। हालांकि इसके लिए अन्य डॉक्युमेंट्स की भी जरूरत होगी।
आयुष्मान स्कीम है क्या?
आयुष्मान भारत स्कीम की घोषणा बजट 2019 के दौरान की गई थी। इस स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी। इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा। कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है।
इस स्कीम में हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है। हर बार हॉस्पिटलाइजेशन के लिए ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस का भी उल्लेख किया गया है, जिसका भुगतान लाभार्थी को किया जाएगा। इलाज देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा। इस स्कीम से लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा।

1 Comment
Pingback: आयुष्मान भारत योजना: क्या 90 हजार में संभव है बायपास सर्जरी ? - Talentedindia