भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है| बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान द्वारा कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं| पाकिस्तान द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारतीय विमान को क्रेश कर दिया और दो जवानों को कैद कर लिया है| वहीं इसके बाद पाकिस्तान शांति से मामला निपटाने पर जोर देने लगा| भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात के बीच भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सेना को करोड़ों का तोहफा (Nirmala Sitharaman Approves 2700 Crore) दिया है|
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2700 करोड़ रुपए (Nirmala Sitharaman Approves 2700 Crore) के रक्षा उपकरण खरीद को मंजूरी दी है| रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में लगभग 2700 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरण खरीद को मंजूरी दी गई है|
पाकिस्तान का दावा है ये भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं जिन्हें गिरफ़्तार किया गया है ,अगर ये सच है तो चिंता की बात है ।।
सुरजीत सिंह परमार द्वारा इस दिन पोस्ट की गई बुधवार, 27 फ़रवरी 2019
चीन का शांति पर जोर
चीन के विदेश मंत्रालय ने संयम बरतने के लिए भारत और पाकिस्तान के लिए अपनी पुकार दोहराई है|
पाकिस्तान की ललकार
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि हमने अपनी स्ट्राइक में कोशिश की थी किसी को नुकसान ना पहुंचे| हमने 6 टारगेट तय किए थे, जिसके बाद हमने स्ट्राइक किया| बिम्बरगरी समेत कई इलाकों में हमने टारगेट किया| हम बस ये बताना चाहते थे कि हम सबकुछ कर सकते हैं, लेकिन इलाके में शांति के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं|
Reuters: China’s Foreign Ministry has reiterated its call for India and Pakistan to exercise restraint.
— ANI (@ANI) February 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर चली हाई लेवल मीटिंग में कई बड़े फैसलों को मजूरी दी गई| हिमाचल प्रदेश: शिमला, भुंतर और गगल हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है|कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की कल होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है|
– रंजीता
राज्य सरकार ने पारित किया प्रशंसा प्रस्ताव
पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय पायलट
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री-परिषद की घोषणाएं
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
