मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया था। ब्लास्ट के आरोपी ताहिर मर्चेन्ट की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। ताहिर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पुणे की यरवदा जेल से अस्पताल में भर्ती किया गया था।
कौन है ताहिर मर्चेन्ट
ताहिर मर्चेंट को ताहिर तकल्या के नाम से भी जाना जाता है। 1993 में हुए बम ब्लास्ट के बाद से ही ताहिर फरार हो गया था| सीबीआई ने ताहिर को 2010 में अबूधाबी से गिरफ्तार किया था। ताहिर को याकूब मेमन का बेहद खास माना जाता है।
यह भी है आरोपी
ताहिर मर्चेंट के साथ ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अबू सलेम, करीमुल्लाह शेख, फिरोज राशिद खान, रियाज सिद्दीकी और मुस्तफा दौसा भी शामिल है। मुस्तफा दौसा की मौत पिछले साल 27 जनवरी 2017 में हो गई है।

Comment