जम्मू-कश्मीर में कुछ दिन पहले आतंकियों ने सेना के एक जवान का अपहरण कर हत्या कर दी थी| जवान शहीद औरंगजेब के परिवारवालों से मिलने के लिए बुधवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पुंछ पहुंचीं| उन्होंने औरंगजेब के परिवार को पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया| इसके पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी उनके परिवार से मुलाकात की थी|
रक्षामंत्री ने काफी देर तक औरंगजेब के पिता से बात की| शहीद के पिता जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेन्ट्री के पूर्व सिपाही हैं| अपने बेटे के बारे में उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, वह बहादुर जवान था| मैं और मेरे बेटे भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं|”
#WATCH: Defence Minister Nirmala Sitharaman meets the family of Sepoy Aurangzeb in J&K's Poonch. Aurangzeb was abducted from Pulwama by terrorists and later his bullet-ridden body was recovered on June 14, #JammuAndKashmir pic.twitter.com/xv2sobrq18
— ANI (@ANI) June 20, 2018
गौरतलब है कि औरंगजेब ईद मनाने के लिए 14 जून को अपने गांव जाने के लिए निकले थे| उनका बीच रास्ते में आतंकियों ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद शहीद का शव कालम्पोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सु नाम के एक गांव में बरामद किया था|
