देश में चुनावी माहौल बना हुआ है, इसी के साथ बारिश भी कई जगह पर अपना कहर बरपा रही है| ऐसे ही एक चुनावी रैली में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 22 लोग घायल हो गए| पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में तेज बारिश और तूफ़ान की वजह से पंडाल गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया| हादसे में घायल सभी 22 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया|
#WATCH Moments after a portion of tent in PM Narendra Modi’s rally in Midnapore collapsed during his speech today. PM later met the injured in hospital. #WestBengal pic.twitter.com/NjvFY7d6Ay
— ANI (@ANI) July 16, 2018
प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल के मिदनापुर पहुंचे थे, जहां वे किसानों के मुद्दों के जरिए राज्य सरकार और विपक्ष पर जमकर भड़क रहे थे, पीएम के साथ ही वहां मेघा भी जमकर बरस रहे थे, तभी भाषण खत्म होने से पहले ही अचानक पंडाल का एक हिस्सा गिर गया|
Several injured after a portion of tent in PM Narendra Modi’s rally in Midnapore collapsed during his speech today. PM later met the injured in hospital. #WestBengal pic.twitter.com/joSiEBKFoy
— ANI (@ANI) July 16, 2018
मोदी ने तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा, “लोग इतने बड़े हादसे के बाद भी शांति से अनुशासन से खड़े हैं| इतना अनुशासन कहीं नहीं देखा| पंडाल टूट गया लेकिन हटने के लिए कोई तैयार नहीं है, दीदी ( ममता बनर्जी) ये दम देख लीजिए| प्राकृतिक आपदा भी इन्हें हिला नहीं पाई| मैं यहां की जनता को नमन करता हूं|”
हादसे के बाद पीएम मोदी अस्पताल में भर्ती सभी लोगों से मिलने भी पहुंचे और उनका हाल जाना| उन्होंने अस्पताल के अधिकारीयों को घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया|
#WATCH A portion of tent in PM Narendra Modi’s rally in Midnapore collapsed during his speech today. PM instructed the SPG personnel to look after the people and attend to the injured. PM later met those injured, in hospital. #WestBengal pic.twitter.com/yb1CFQaSSc
— ANI (@ANI) July 16, 2018
