कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम (Former Karnataka Deputy CM ) और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर (Congress leader G. Parameshwara) के कई ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग ने आज छापामारी कि है। विभाग परमेश्वर के 30 ठिकानों पर छानबीन कर रहे हैं। जांच में आकार विभाग ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
Article 370 पर बदले चीन के विचार, दिया बड़ा बयान
IT Sources: Income Tax Dept is conducting raids at the premises of former Deputy CM of Karnataka G Parameshwara. Around 30 premises have been covered in these raids. Income tax Dept has found irregularities in medical college run by a trust related to him. #Karnataka (file pic) pic.twitter.com/V8gBMSHGom
— ANI (@ANI) October 10, 2019
क्या राहुल गांधी जाएँगे जेल, कोर्ट में कहा…
सिद्धारमैया ने किया विरोध
जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी का सिद्धारमैया ने विरोध किया है। उनका कहना है कि ये राजनीतिक बदला लेने के लिए किया जा रहा है। भाजपा द्वारा कांग्रेस के नेताओं को जानबिझकर निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे ही पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के साथ भी किया गया।
The series of IT raids on @DrParameshwara, RL Jalappa & others, are politically motivated with malafide intention. They are only targeting @INCKarnataka leaders as they have failed to face us on policy & corruption issues.
We won't budge to any such tactics!!
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) October 10, 2019
जानकारी के अनुसार, तुमाकुरू में स्थित सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पर भी आयकर विभाग की चार सदस्यीय टीम ने छापेमारी कर रही है। छापामारी के बारे में जी परमेश्वर का कहना है कि मुझे छापेमारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे छापेमारी कहां कर रहे हैं। आयकर विभाग को तलाशी लेने दें। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। अगर हमारी ओर से कोई गलती होगी तो हम उसे सुधारेंगे।
– Ranjita Pathare
