जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का क़हर कम होने का नाम नहीं ले रहा है| एक बार फिर आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाकर हमला किया| दरअसल, आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर हमला किया, जिससे दो जवान शहीद और तीन जवान घायल भी हो गए| साथ ही एक नागरिक के घायल होने की भी बात कही जा रही है|
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अचबल चौक में अंधाधुंध फायरिंग की और इसके बाद वे फरार हो गए| घटना के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने कवायद शुरू कर दी| इसके लिए संबंधित इलाके में आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है| इसके बाद आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया|
गौरतलब है कि इसके पहले उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के कंडी में मंगलवार की शाम से शुरू मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था| मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 भी बरामद हुई है| पुलिसबल का कहना है कि ये 5 से 6 आतंकियों का सदस्य था, जिसमें से सभी आतंकी मारे जा चुके हैं|

Comment