घर में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से परिवार के कई लोगों की जलकर मौत हो गई| आग फ्लैट में लगी थी, वह इतनी तेजी से फैली कि इसने कुछ ही पलों में पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया|
घटना दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके के पास स्थित कोहाट एनक्लेव में गुरुवार देर रात हुई| इसकी वजह से बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाला नागपाल परिवार आग की चपेट में आ गया और राकेश, उनकी पत्नी टीना, बेटा दिव्यांशु (7 वर्ष ) और बेटी श्रेया (3 वर्ष) की जलने के कारण मौत हो गई|
#Delhi: 4 dead after a fire broke out in a house in Kohat Enclave allegedly due to a short circuit. Further investigation underway. pic.twitter.com/UEnyy6Z4n2
— ANI (@ANI) April 13, 2018
फ्लैट में लगी आग को देखने के बाद चौकीदार ने इमरजेंसी बेल बजा दी, जिसे सुनने के बाद पूरी बिल्डिंग के लोग नीचे आ गए, लेकिन नागपाल परिवार नहीं आया| मौके पर दमकल विभाग के सदस्यों ने पहुंचकर आग बुझाई और नागपाल परिवार के चारों सदस्यों के शव सीढ़ियों के पास मिले | आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है|
