मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अब हमारे बीच नहीं रहे ( Former MP CM Babulal Gaur passes away) । उनके जाने से राजनीतिक जगत में शोक का माहौल बना हुआ है। वे पिछले काफी दिन से बीमार थे, जिसके बाद आज उन्होने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम साँसे ली। आज उनके निधन के बाद कई लोग उन्हें याद कर रहे हैं। श्रद्धांजली दे रहे हैं। आप भी नीचे दिये गए संदेशों के माध्यम से अपने प्रिय नेता बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि दें (Babulal Gaur Shradhanjali Whatsapp Status) ।
Former MP CM Babulal Gaur Passes Away : MP के पूर्व CM बाबूलाल गौर का निधन
आज उन्हें राजनीतिक जगत के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी (Babulal Gaur Shradhanjali Whatsapp Status ) –
Saddened to hear about the demise of Sri Babulal Gaur. A senior leader in Bharatiya Janata Party, his dynamic leadership as the CM of Madhya Pradesh will always be remembered. My condolences to his family and supporters. Om Shanti. @BJP4India @CMMadhyaPradesh
— YS Chowdary (@yschowdary) August 21, 2019
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर जी का निधन हो गया है ।
प्रभु उनकी आत्मा को शांति दें ।
ॐ शांति ।#babulalgaur pic.twitter.com/wVYkJ7HCs4— Dr.Ravina meghnathi (@DrRavinaBjp) August 21, 2019
#MadhyaPradesh के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल जी गौर के दुखद निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करे। ॐ शांति।#babulalgaur #bjp4mp pic.twitter.com/VrlZoJVoAJ
— Narayan Patel (@PatelNarayan100) August 21, 2019
Saddened with the demise of former CM of Madya Pradesh, Shri Babulal Gaur Ji. I pray for his soul rest in peace and prosperity.
Om Shanthi 🙏
— CM Ramesh (@CMRamesh_MP) August 21, 2019
Former Madhya Pradesh Chief Minister #BabuLalGaur passes away.
His residence had a number of cows & exotic birds including wild Turkeys.
Two photos which I clicked in 2014 when he was the state Home Minister (he was CM for about 15 months in 2004-05 before @ChouhanShivraj ) pic.twitter.com/2qZzfEnvfg— Shantanu N Sharma (@shantanunandan2) August 21, 2019
Shri Babulal Gaur Ji served people for decades. From Jana Sangh days, he worked constantly to strengthen our Party. As Minister and CM of Madhya Pradesh he undertook many efforts to transform the state. Saddened by his demise. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2019
Saddened to hear about the demise of Sri Babulal Gaur. A senior leader in Bharatiya Janata Party, his dynamic leadership as the CM of Madhya Pradesh will always be remembered. My condolences to his family and supporters. Om Shanti. @BJP4India @CMMadhyaPradesh
— YS Chowdary (@yschowdary) August 21, 2019
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाया अंधेरा, शिवराज ने कसा तंज
विनम्र श्रद्धांजलि!!
वरिष्ठ भाजपा नेता और @BJP4MP के पूर्व मुख्यमंत्री श्री @BabuLalGaur जी के निधन का समाचार दुःखद हैं, उनकी मुस्कुराहट हमेशा मेरी स्मृति में रहेगी।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति! pic.twitter.com/OG5P8u5VUI— Sudarshan Gupta (@Sudarshanguptaa) August 21, 2019
Babulal Gaur Shradhanjali Whatsapp Status :
# एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
# अगर यह एक अच्छी बात है-
स्वीकार करें।
यदि यह एक अच्छा काम है-
करो।
अगर यह नुकसान की बात है-
इससे बचो।
अगर यह दुखद घटना है-
हो सके तो उसे भूल जाओ।
# बाबूलालजी को श्राद्धांजली। भगवान् उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे….हिन्दुस्तान आपको कभी नहीं भूले गए….. आप हमारे दिल में हमेशा अमर रहेगे। जय हिन्द जय भारत।
हथियार के साथ पकड़ाई 5 करोड़ की हेरोइन
# हमने एक सितारा खोया है भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे ॐ शांति ॐ शांति
# ज़िंदगी भर दूसरोंके लिए जिये, पर खुद के लिए कुछ कर ना सके, शब्दों मे वो सामर्थ्य कहा है, जो उनकी महिमा का वर्णन कर सके।
# याद आता है वो प्यार जो उनकी हर डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल जो उनके साथ गुजारा था।
# जो सबको प्यारा लगता है,
वही भगवान को प्यारा होता है
# है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की मुमकिन है की
तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि उम्मीदें उनको
भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।
