धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए| जानकारों द्वारा रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई है| इस भूकंप के केंद्र के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि इस भूकंप से कहीं भी किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं, जो लगातार घूम रही हैं। ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब दबाव ज्यादा बनने लगता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

Comment