अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने सहकर्मी को एक सीनियर डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की। उनकी मांग है कि सीनियर डॉक्टर को तत्काल निलंबित किया जाए। उनकी यह भी मांग है कि संबद्ध डॉक्टर लिखित रूप से माफी मांगे। ये सीनियर डॉक्टर इस संस्थान में एक विभाग के विभागाध्यक्ष हैं।
Delhi: Resident Doctors' Assn, AIIMS declare indefinite strike alleging Chief of Dr RP Center AIIMS, Dr Atul Kumar physically assaulted one of their colleagues y'day, say 'We'll maintain only emergency&ICU services. Strike to continue till the doctor isn't removed from his post'. pic.twitter.com/e7maEAwq2U
— ANI (@ANI) April 27, 2018
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सीनियर डॉक्टर ने सीनियर रेजिडेंट को, नर्सिंग स्टाफ, सहकर्मियों और अन्य लोगों के सामने थप्पड़ मारा। इसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टर अवसाद में था और अपने घर चला गया।
एम्स प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि बातचीत के बावजूद रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल गैरकानूनी है। ऐसे में अब सभी सर्जरी कैंसल कर दी गई हैं और पढ़ाई और एग्जाम जैसे एकेडमिक कार्य अगले आदेश तक ठप रहेंगे। एम्स निदेशक ने जल्द ही हड़ताल खत्म करने की मांग की है।
