देश में अंधविश्वास की कमी नहीं है| कई लोग बाबा और साधु-साध्वी के चक्कर में पड़ जाते हैं, लेकिन जब इस अंधविश्वास में कानून के रखवाले ही पड़ जाए तो जनता का क्या होगा? दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है| इसमें एक पुलिसवाला साध्वी से चंपी करवा रहा है|
साध्वी से चंपी करवा रहे पुलिस की लगी क्लास
दिल्ली के जनकपुरी थाने में एसएचओ इंद्रपाल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पुलिस की वर्दी में इंद्रपाल उत्तम नगर की एक साध्वी नमिता आचार्य से मालिश करवाते नज़र आ रहे हैं| इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही एसएचओ इंद्रपाल की मुश्किलें खड़ी हो गईं| कई लोग पुलिसवालों के कारनामे गिनाने लगे, वहीं दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने भी उनकी क्लास लगाई|
वहीं इंद्रपाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे काफी समय से परेशान चल रहे थे इसलिए किसी की राय पर साध्वी से एनर्जी हीलिंग लेने गए थे| यह पहला मामला नहीं है, जब किसी पुलिसवाले की तस्वीर ऐसे वायरल हो रही है| इसके पहले सितंबर 2017 में भी एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई थी| दरअसल, खुद को दैवीय शक्ति बताने वाली विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां की थाने में आवभगत करने का मामला सामने आया था| उस समय राधे मां विवेक विहार के थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठी थीं और थाना प्रभारी हाथ जोड़े खड़े थे| कई बार पुलिसवालों को राधे मां के साथ झूमते हुए भी देखा है|
ये ख़बरें भी पढ़ें
अंधविश्वास के नाम पर 120 महिलाओं से दुष्कर्म
माता के मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई
महिला को देखने के लिए लगी भीड़

1 Comment
Pingback: स्वाति पालीवाल ने 39 लड़कियों को छुड़ाया - Talentedindia