देश भर में पूर्व मुख्यमंत्री के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापामार कार्रवाई की जा रही है। मणिपुर में सरकारी फंड में हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस मामले में सीबीआई ने मणिपुर डेवलेपमेंट सोसाइटी (MDS) के पूर्व चेयरमैन ओ इबोबी सिंह सहित 7 अधिकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। सीबीआई की यह कार्रवाई सरकारी फंड के दुरुपयोग करने को लेकर की जा रही है। सीबीआई ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्कालीन अध्यक्ष ओकरम इबोबी सिंह (Okram Ibobi Singh) और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापम महाघोटाला का पर्दाफाश, 31 दोषी करार
CBI: Case registered against Okram Ibobi Singh (former Manipur CM&the then Chairman,Manipur Development Society)&5 others. It was alleged that the accused while working as Chairman of Manipur Development Society, misappropriated govt funds to tune of Rs. 332 crore (approximately) https://t.co/S4uoITyWyo
— ANI (@ANI) November 22, 2019
मप्र के खंडवा में तितली में नजर आये हनुमान, दर्शन को लगी भीड़
जानकारी के अनुसार, मणिपुर में विकास कार्यों के लिए दिये गए फंड से 332 करोड़ रुपये की अनियमितता का मामला सामने आया है। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि ये छापे आइजोल, इम्फाल और गुड़गांव में मारे जा रहे हैं। इस मामले में सीबीआई ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह (Okram Ibobi Singh) और 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने आगे बताया कि मणिपुर विकास सोसाइटी (एमडीएस) के तत्कालीन अध्यक्ष और मणिपुर के पूर्व सीएम ओ. इबोबी सिंह ने जून 2009 से जुलाई 2017 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस षडयंत्र को अंजाम दिया। कुल 518 करोड़ रुपये के सरकारी फंड में से लगभग 332 करोड़ रुपये का गबन किया गया। सीबीआई ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया है।
उद्धव ने खोला राज़, बताया क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ
– Ranjita Pathare
