जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में एक और धमाका होने के कारण आसपास के इलाके में तहलका मच गया| जम्मू-श्रीनगर हाइवे ( Jammu Srinagar Highway) पर जवाहर टनल (Jawahar Tunnel)के पास एक कार में भयानक धमाका हुआ| जहां धमाका हुआ वहां से CRPF का काफिला गुजर रहा था| ऐसा कहा जा रहा है कि कार में यह ब्लास्ट CRPF के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन आतंकी अपने नापाक इरादों में सफल नहीं हो पाए| अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि धमाका कैसे हुआ| वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कार में रखा गैस सिलेंडर फट जाने के कारण विस्फोट हुआ| धमाका सेंट्रो कार में हुआ है| कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है| गौरतलब है कि इसके पहले पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे|
पुलवामा हमले जैसी साजिश
CRPF sources say prima facie blast in the car seems to be a cylinder explosion, CRPF convoy was at a significant distance from explosion site, does not appear to be an attack. Investigations on. https://t.co/hzj8Cp9xpX
— ANI (@ANI) March 30, 2019
14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में 40 वीर जवान शहीद हो गए थे, वहीं कई जवान घायल भी हो गए थे| उस समय हमले की जिम्मेदारी ‘जैश-ए-मोहम्मद आतंकी’ ( Jaish-e-Mohammed) संगठन ने ली थी| अभी यह धमाका बनिहाल में जवाहर टनल के पास सेंट्रो कार में हुआ है| ऐसा कहा जा रहा है कि यह धमाका भी उसी मंशा के साथ कई जवानों को निशाना बनाकर किया गया| पुलिस के सूत्रों का कहना है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है| विस्फोट के ठीक पहले कार चालक के कार छोड़कर भागने की भी बात सामने आई है, जिससे इसे आतंकी साजिश माना जा रहा है| फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है| सबसे पहले इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कार किसकी है| धमाका इतना जबरदस्त की कार के परखच्चे उड़ गए| वहीं थोड़ी दूर होने के बावजूद सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसाना पहुंचा है| दरअसल, धमाके के बाद बस के पिछे वाला विंडशील्ड टूट गया|
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News

1 Comment
काम के मालिक का पता लगाया जा रहा है
or ,ha amit saha congress ka nahi bjp ka h