PM Modi To Address The Nation Tomorrow i.e. On April 14th At 10 AM:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन का 14 अप्रैल, मंगलवार को आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। संभव है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लाॅकडाउन कोई बड़ा फैसला लें(PM Modi Address Tomorrow)
Name-vagisha pandey
2020-21 में वृद्धि दर आएगी ज़मीन पर: विश्व बैंक
जमात वाले इस मां से सीखें, जिसने बेटे को लाने के लिए पेश की मिसाल
शराब पीकर नागिन डांस कर रहे है JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष

Comment