प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और सियासत करने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार बाबा साहेब आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चल रही है| आंबेडकर को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए|
बताया जा रहा है कि दिल्ली में वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी के उद्घाटन के बाद पीएम ने कहा कि आंबेडकर को हमारी सरकार ने मान-सम्मान दिया है और सरकार उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रही है| आंबेडकर के नाम पर पहले से ही राजनीति होती आई है, लेकिन अब इसे बंद करना चाहिए |
प्रधानमंत्री ने देश के विकास के बारे में बताया कि सरकारी एजेंसी के काम में तेजी आई है और शहरी विकास मंत्रालय ने समय सीमा में दिल्ली में बहुत बढि़या एनेक्सी बनाया है| सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विकास है| समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है|

Comment