केरल के कोच्चि नेवल बेस में एक बड़ा हादसा हुआ है| जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो जवानों की मौत (Kochi Naval Base Accident ) हो गई है, जबकि तीन नौसैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| यह हादसा उस समय हुआ, जिस समय हेलीकॉप्टर का हैंगर गेट अचानक टूट गया| इस दौरान नौसैनिक रस्सी के जरिये ज़मीन पर उतर रहे थे|
घायल नौसैनिकों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है| यह हादसा आज गुरुवार सुबह 11 बजे सदर्न नेवल कमांड कोच्चि (Kochi Naval Base Accident ) में हुआ| रक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, हादसे में 2 नौसैनिकों की मौत हो गई है| हेलिकॉप्टर हैंगर का दरवाजा इन दो नौसैनिकों पर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए| बाद में उनकी मौत हो गई|
कोच्चि नेवल बेस हादसे (Kochi Naval Base Accident ) में मारे गए लोगों के नामों का खुलासा उनके परिजन को बताने के बाद किया जाएगा| हादसे में 2-3 नौसैनिक घायल हुए हैं| हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिया गया है|
क्रिसमस पर बड़ा हादसा, कई की मौत
केदारनाथ हाईवे पर चट्टान खिसकने से बड़ा हादसा
स्कूल हादसा : गिरफ़्त में प्रिंसिपल
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
