मध्यप्रदेश के सतना (Satna In Madhya pradesh) जिले का एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया वायरल (Two Women Beaten Viral Video on Social Media) हो रहा है जिसमे कैसे दो महिलाएं आपस में लड़ रही है. लेकिन इन्हीं के बीच के पुरुष वकील (Lawyer) भी जो एक महिला की पिटाई करता नजर आ रहा है. इस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी (additional SP Gautam Solanki) ने बताया कि महिला वकील बेबी साकेत दिल्ली (Delhi) की रहने वाली हैं और यहां नोटरी का काम करती हैं. उनका दो महिलाओं से पहले से आपसी विवाद चला आ रहा है. मंगलवार को जब महिला वकील दोनों महिलाओं से मिली तो, फिर से नोकझोंक शुरू हो गई. और ये लड़ाई हाथापाई (Two Women Beaten Viral Video on Social Media) में बदल गई. जिसमें एक पुरुष वकील ने महिला वकील का साथ देते हुए दोनों महिलाओं को पीटा. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
MP News : मप्र में अवैध हथियारों की एक और खेप मिली
#WATCH MP: A scuffle breaks out between 2 women including a lawyer&a male lawyer in Satna y'day. ASP says "The brawl occurred between 2 women,a notarized lawyer&a local. They had differences from past&on that, the scuffle broke out. Case registered,further investigation underway" pic.twitter.com/FHhwIozG6r
— ANI (@ANI) January 22, 2020
एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी (additional SP Gautam Solanki) ने बताया कि मारपीट के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस ने किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं की है. वहीं मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया (Two Women Beaten Viral Video) पर अब खूब वायरल हो रहा है. खबरों के अनुसार यह पूरा मामला सतना जिला कोर्ट परिसर स्थित वकील चेंबर का है. जहां दो महिलाएं एक महिला वकील के चेंबर घुस गई और उसके बाद वहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान इनके बीच हाथापाई (Two Women Beaten Viral Video) भी खूब हुई. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.
MP News : बीजेपी नेता के घर से पकड़ाया हथियारों का जखीरा
MP News : भोपाल का परिणाम लिखकर रख लो-शिवराज
-Mradul tripathi
