मध्यप्रदेश में तापमान लगातार बदलते जा रहा है| बसंत पंचमी को मौसम के संक्रमण का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है| इस दिन से सर्दी का पतन और गर्मी का प्रादुर्भाव माना जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ| पचंमी के दिन दिन का पारा काफी उपर पहुंच गया वहीं रात का काफी पारा नीचे पहुंच गया|
Weather Today 11 feb 2019 :
आज यानी सोमवार को सुबह 9 बजे इंदौर का तापमान (Indore Temperature) 17डीग्री, भोपाल का तापमान (Bhopal Temperature) 14डीग्री, उज्जैन का तापमान (Ujjain Temperature)16डीग्री, जबलपुर का तापमान (Jabalpur Temperature)17 डीग्री और ग्वालियर का तापमान (Gwalior Temperature) 13 डीग्री रिकॉर्ड किया गया|
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नौशाद खान का कहना है कि बसंत को सबसे उत्कृष्ट मौसम माना जाता है| इस मौसम में न तो अधिक सर्दी होती है और न ही गर्मी| इस साल यह परिवर्तन 20 जनवरी से ही शुरू हो गया|शनिवार को सर्दी ने फरवरी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं| भोपाल में पारा 5.8 डिग्री तक पहुंच गया| इससे पहले 2012 में तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था| प्रदेश में सबसे कम तापमान धार और नौगांव में पांच डिग्री सेल्सियस रहा| वहीं रविवार रात में भी पारा लुढ़क गया|
– रंजीता
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने
Madhya Pradesh Weather Report Today : बढ़ी ठण्ड
के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News