एमपी में शिवराज या कमलनाथ इस बात का फैसला आज हो रहे मतदान (MP Bypoll 2020 Voting Live Updates) के बाद हो जाएगा.को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है.मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन के साथ आज सुबह से ही मतदान शुरू हो गया पुलिस और प्रशासन इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया और सुबह से ही ठंड के बावजूद मतदाता लंबी कतार में मतदान केंद्र पर पहुंचे.एमपी में उपचुनाव की जरूरत कांग्रेस के 25 विधायकों के इस्तीफा देने और 3 विधायकों के निधन से हुई.
बिहार में अब तक 51 फीसदी मतदान
MP Bypoll 2020 Voting Live Updates :
प्रदेश में अब तक कुल 66% मतदान
Gwalior: BJP candidate for the Dabra by-poll, Imarti Devi cast her vote at booth number 219#MadhyaPradesh pic.twitter.com/S2VUUZp8Jh
— ANI (@ANI) November 3, 2020
डबरा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी ने बूथ नंबर 219 पर अपना वोट डाला
मुरैना में पोलिंग एजेंट से मिलकर आ रहे दो लोगों पर हमले की खबर
मामला मुरैना के कोतवाली थाना का है.
रिपोर्ट के मुताबिक यहां फायरिंग भी हुई है.
अभी एमपी की 29 विधानसभा सीटें खाली हैं, जिनमें से 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
एमपी की जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें से ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटें हैं.
मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमोरी, अशोक नगर, अम्बाह, पोहारी,भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी और जौरा सीट शामिल है.
मालवा-निमाड़ क्षेत्र की सुवासरा, मान्धाता, सांवेरस आगर, बदनावर, हाटपिपल्या और नेपानगर सीट है. इसके अलावा सांची, मलहरा, अनूपपुर, ब्यावरा और सुरखी सीट है.
जौरा, आगर और ब्यावरा सीट के 3 विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं.
