शादी के समय कसम खाई जाती है कि सात जन्मों तक पति-पत्नी एक-दूसरे का साथ निभाएंगे| इसी कसम को मध्यप्रदेश के महू में एक दंपति ने पूरी कर दी| दरअसल, महू के ‘गेटवेल अस्पताल’ में गुरुवार सुबह एक दंपति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला| लीलाबाई का शव पलंग पर पड़ा था और उनके पति का शव फंदे पर लटका हुआ था|
जानकारी के अनुसार, सुबह 6 बजे जब अस्पताल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर लाशें देखकर उनके होश उड़ गए| कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी | इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस और दंपति के परिजन को सूचित किया | दरअसल, अस्पताल में लीलाबाई का इलाज चल रहा था, जिसकी मौत के बाद बालाराम ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने बताया कि मृतका को ग्लूकोज़ की बोतल चढ़ी हुई थी, लेकिन वह मर चुकी थी| वहीं कमरे में पंखे से लटककर बालाराम ने आत्महत्या कर ली| लीलाबाई को कुछ दिनों पहले परिजन ने अस्पताल में भर्ती करवाया था, लेकिन स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा था| बुधवार रात को पति ने अस्पताल में रुकने का कहकर परिजन को घर भेज दिया था|
जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए| उन्होंने वहां हंगामा किया और अस्पताल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया| प्राथमिक जांच के बाद यह कहा जा रहा है कि पत्नी की मौत से दुखी होकर पति ने फांसी लगा ली होगी| घटना की असली वजह पुलिस द्वारा जांच के बाद ही सामने आ पाएगी|
Video: महू और बदनावर में राहुल पर साधा योगी ने निशाना
क्या! ट्रेन बंद करने की मांग कर रहे इंदौर-महू के यात्री…
महू में मिला महिला का शव

1 Comment
Pingback: इंदौर : महिला के सिर से गुज़रा ट्रक का पहिया... - Talentedindia