इंदौर के बाणगंगा इलाके में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता को दिनदहाड़े एक युवक ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया | महिला की सरेराह हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो पाता, उससे पहले ही लोगों ने हत्यारे युवक को पकड़कर पहले उसकी पिटाई कर दी, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया| महिला कार्यकर्ता इंदिरा सिंगला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई| पुलिस को हत्यारे ने बताया कि 50 हजार रुपयों के लेनदेन को लेकर हत्या हुई है|
मृतका का नाम इंदिरा सिंगला
घटना का शिकार बनी बाणगंगा क्षेत्र की रहने वाली महिला भाजपा कार्यकर्ता इंदिरा पति भंवरलाल सिंगला है| घटना के बाद इंदिरा सिंगला को लहूलुहान अवस्था में परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरा भाजपा की कार्यकर्ता रही है |
घर से निकलते ही बनाया निशाना
इंदिरा सिंगला पर यह जानलेवा हमला दोपहर के वक्त उस समय हुआ, जब वह किसी काम से घर से बाहर निकली ही थी| इसी दौरान घात लगाकर बाइक पर आए नकाबपोश युवक ने निर्दयतापूर्वक चाकू से हमला कर दिया था।
50 हजार रुपए के लेनदेन में हत्या
दुर्गा नगर में हुई महिला इंदिरा सिंगला की हत्या 50 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद के चलते हुई| बाणगंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति की मौत के बाद इंदिरा मायके में रहती थी| जिस हत्यारे कन्हैया ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया, उससे इंदिरा की दोस्ती थी। कन्हैया रुपया चुका नहीं पा रहा था| इंदिरा उसकी गाड़ी उठा भी उठा लाई थी, जब कन्हैया गाड़ी वापस मांगने गया तो इंदिरा ने मना कर दिया| इसी बात पर हुए विवाद में इंदिरा की हत्या कर दी गई|
Indore : SBI में गोली चलने से अफरा-तफरी
