इंदौर में टैलेंटेड इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा कार्यक्रम रास जलसा में इन्दौरियों का जोश देखते ही बन रहा है| टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री सारा खान, किश्वर मर्चेंट पहले इस आयोजन में शिरकत कर इस आयोजन को भव्य बना चुकी हैं| वहीं रास जलसा के तीसरे और अंतिम दिन शहर के मेरियेट होटल में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, अभिनेत्री करिश्मा शाह, महक चहल और अभिनेता ऋषभ चौहान इंदौरियों के साथ गरबा करने आ रहे हैं|
महक चहल आपके साथ करेंगी गरबा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री महक चहल फिल्म नई पड़ोसन और वांटेड जैसी फिल्मों से अपनी ख़ास पहचान बना चुकी हैं| आज महक चहल टैलेंटेड इंडिया रास जलसा कार्यक्रम में शिरकत कर इन्दौरियों की श्याम को यादगार बनायेंगी| कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के साथ महक डांडिया भी करेंगी|
इंदौर में कृष्णा
मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को तो आप सभी जानते ही होंगे| सभी को हंसाने वाले कृष्णा अभिषेक की नई फिल्म ‘मरने भी दो यारो’ रिलीज़ होने के लिए तैयार है| अपनी इस फिल्म का प्रचार करने के लिए कृष्णा आज टैलेंटेड इंडिया रास जलसा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| कृष्णा अभिषेक के अलावा फिल्म के कलाकार कश्मीरा शाह और इस फिल्म से डेब्यू कर रहे ऋषभ चौहान भी आप सभी से रूबरू होंगे|
यहां से करें टिकट्स बुक
इंदौर में होने जा रहे इस कार्यक्रम के टिकट्स आप ‘बुक माय शो’ और ‘पेटीएम’ से बुक कर सकते हैं| टिकट प्राइस : सिंगल एंट्री – 300 रुपए, कपल एंट्री – 500 रुपए, ग्रुप एंट्री 800 रुपए| टिकट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 9981995221 (गौरव गाँधी) इस नंबर पर कॉल करें|
-Hriday Kumar
