देशभर में इस समय नवरात्रि (Navratri 2019) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है| इस अवसर पर महानगर इंदौर में टैलेंटेड इंडिया द्वारा रास जलसा कार्यक्रम गरबा आयोजन किया गया| तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन यानी शनिवार को होटल मेरिएट में अभिनेत्री सारा खान ने शिरकत की थी| वहीं दूसरे दिन रविवार को अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट और ख़ुशी ने आयोजन की रात को अपनी मौजूदगी से रोशन किया|
टैलेंटेड इंडिया के रास जलसा गरबा महोत्सव की भव्य शुरुआत
टैलेंटेड इंडिया रास जलसा में इंदौर के लोगों ने भांगड़ा, राजस्थानी, बुन्देलखंडी संगीत के साथ डीजे के गानों पर जमकर डांडिया किया (Kishwer Merchant In Indore Garba)| जब आयोजन में ‘डीजे वाले बाबू’, ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ जैसे जबदस्त गाने बजे तो लोग अपने क़दमों को नहीं रोक पाए|
इन्दौरियों की सेल्फी
टैलेंटेड इंडिया रास जलसा कार्यक्रम की विशेषता है कि इस आयोजन में सेलेब्रिटी यहां मौजूद सभी लोगों से रूबरू होते हैं| ऐसा ही हुआ आयोजन के दूसरे दिन, जब किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant In Indore Garba) और ख़ुशी ने मंच से उतरकर इन्दौरियों के साथ मस्ती की और इस दौरान सभी को सेल्फी लेने का मौका भी मिला|
टैलेंटेड इंडिया रास जलसा में गरबा का रंग लोगों में सर चढ़कर बोल रहा है
बॉलीवुड सितारों से होगी श्याम रंगीन
आज यानी सोमवार को टैलेंटेड इंडिया रास जलसा गरबा कार्यक्रम का का अंतिम दिन है और पिछले दो दिनों की तरह इस दिन आपकी श्याम को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड की सितारे होटल मेरियट में शिरकत करने वाले हैं| आज इस डांडिया कार्यक्रम में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, अभिनेत्री करिश्मा शाह, महक चहल और अभिनेता ऋषभ चौहान इंदौरियों के साथ गरबा करने आ रहे हैं, तो देर किस बात की जल्दी से अपने टिकट्स बुक करें|
यहां से करें टिकट्स बुक
आप ‘बुक माय शो’ और ‘पेटीएम’ से टिकट बुक कर सकते हैं| टिकट प्राइस : सिंगल एंट्री – 300 रुपए, कपल एंट्री – 500 रुपए, ग्रुप एंट्री 800 रुपए| टिकट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 9981995221 (गौरव गाँधी) इस नंबर पर कॉल करें|
Mahek Chahal
Krishna Abhishek
Kashmira Shah
Rishabh Chauhan
-Hriday Kumar
