इंदौर में एक दामाद ने अपने ससुर की मामूली सी बात पर हत्या कर दी| अपनी बेटी और दामाद के विवाद को समझाने पहुंचे मदनलाल को उसके ही दामाद ने मौत के घाट उतार दिया|
बताया जा रहा है कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम नरवल निवासी मदनलाल पिता पन्नालाल (60) अपने दामाद महादेव पिता हीरालाल मालवीय को समझा रहे थे, तभी महादेव ने फर्शी उठाकर अपने ससुर के सिर पर मार दी और मौके से फरार हो गया|
मदनलाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया| मृतक की पत्नी रामकुंवरबाई ने थाने में जाकर अपने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है|

Comment