देवास के पास भोपाल-देवास हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया| बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के कारण टैंकर चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया| अचानक ब्रेक लगाने से टैंकर पलट गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया|
देवास के नेवरी फाटा के पास बड़ौदा-गुजरात से बकानिया भोपाल जा रहा टैंकर पलटने के बाद उसमें से गैस लीकेज होने लगी| पहले टैंकर चालक ने अपनी ओर से गैस लीकेज पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन वह असफल रहा| इसके बाद उसने भारत पेट्रोलियम के इंदौर और भोपाल प्लांट को घटना के बारे में सूचित किया|
घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले पुलिस ने एक ओर का यातायात बंद करवाया, वहीं दमकल विभाग के सदस्यों ने भी मौके पर पहुंचकर गैस लीकेज पर काबू पाने की कोशिश की| मुश्किल के बाद स्थिति पर काबू पाया गया|

Comment