इंदौर के विजय नगर (Vijay nagar) थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह भीषण ( Fire Breaks Out In Golden Gate Hotel Of Indore) आग लग गई। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। होटल में कई लोग हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और होटल (Golden Gate Hotel Fire) में भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं। तेजी से फ़ेल रही आग को देखते हुए आसपास की इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना है, इसीलिए आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आगे ने पूरी होटल को चपेट में ले लिया। फिलहाल होटल के बाहरी हिस्से में लगे आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर आग बुझाने का काम अब भी जारी है।
Madhya Pradesh: Fire breaks out at a hotel in Indore. More details awaited. pic.twitter.com/gzdsJuQo9J
— ANI (@ANI) October 21, 2019
इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला गिरफ्तार
बिल्डिंग के पिछले हिस्से को फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने तोड़ा और अंदर के हिस्से में पहुंची। आग की वजह से पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया था। आग को पूरी तरह से बुझाने में करीब एक घंटे का समय और लग सकता है।
– Ranjita Pathare
