किसान विरोधी कानून बनाने वाली मोदी सरकार की बर्बरता फिलहाल किसानों पर रुकी नहीं है कई किसानों के आंदोलन के दौरान मौत हो चुकी है और गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में किसानों पर लाठियां बरसाई गई. यह हाल है देश में फिलहाल अन्नदाता का.सिलसिला यहीं थमा नहीं है सरकारी फरमान के आगे नतमस्तक दिल्ली पुलिस लगातार कई एफआईआर दर्ज कर चुकी है और अब तक लगभग 20 एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है.
लाइव अपडेट:
अब दोपहर ढाई बजे दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और पूरी जानकारी सौंपी जाएगी.
बीते दिन हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी. हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है.
सिंघु बॉर्डर के आसपास भी बुधवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभी यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हो गई है.
आज दोपहर 12 बजे पंजाब किसान यूनियन की बैठक होनी है, जबकि दो बजे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी.
किसान आंदोलन के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की बैठक रद्द हो गई है.
अब कमेटी की बैठक 29 जनवरी को होगी, इसमें कमेटी किसान संगठनों ने कृषि कानून को लेकर चर्चा करेगी.
Live update 26/01/21
LIVE:गाजीपुर बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था
किसानों का गणतंत्र दिवस पर दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली सरकार से रोकें नही रुकी.
लाइव अपडेट: किसान अक्षरधाम को पार करके दिल्ली की ओर बढ़ रहे है.
आश्रम के पास दिल्ली पुलिस ने सड़क को ब्लॉक किया .
ट्रक खड़ा किया गया, JVC मशीन लगाई गई है.
इस बीच गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षा में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पहले ही साफ भी कर दिया था कि गणतंत्र दिवस समारोह ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को भी एक्स्ट्रा डयूटी के लिए अलर्ट रहना है.
सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों का जत्था आउटर रिंग रोड पर पहुंच गया है.
किसान आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.
पुलिस ने किसानों को आउटर रिंग रोड पर मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन आज सुबह ही किसान अड़ गए थे और बैरिकेड्स को तोड़ते हुए किसान आउटर रिंग रोड पर पहुंच गए हैं.
घौलाकुआं की ओर जाने पर अड़े किसान
टिकरी बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था नांगलोई फ्लाईओवर पर रूका हुआ है.
किसानों का कहना है कि हम नजफगढ़ की ओर न जाकर धौलाकुआं की ओर जाएंगे
