दिल्ली पंजाब बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन अब और भी तेज रुख अख्तियार कर चुका है..सरकार के प्रस्ताव पर मंगलवार को किसान संगठनों की हुई बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही. किसान संगठन प्रस्ताव को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके. जानकारी के मुताबिक, कुछ संगठन चाहते हैं कि सरकार से बातचीत आगे बढ़ाई जाए जबकि कुछ संगठन इसको लेकर तैयार नहीं हैं.
इस बैठक में शामिल रहने वाले कीर्ति किसान यूनियन के उपाध्यक्ष एवं किसान नेता राजिंदर सिंह ने बताया कि हमारी मीटिंग 2 बजे से शुरू होगी, जिसमें पंजाब के प्रमुख किसान नेताओं के अलावा अन्य राज्यों के भी मुख्य किसान नेता बैठक करेंगे. किसानों की तरफ से कहा गया कि हम 24 घंटे बातचीत के लिए तैयार लेकिन सरकार का रवैया देखते हुए लगता है कि सरकार की नियत फिलहाल खराब है.

Comment