कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन सोमवारको करीब एक दर्जन किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठे हैं, ये प्रक्रिया हर रोज रोटेशन के आधार पर चलेगी. दूसरी ओर सरकार ने भी किसानों के सामने फिर से बातचीत का प्रस्ताव रखा है.
वहीं दूसरी और किसान सरकार के साथ बातचीत करने का मन तो बना रहे हैं लेकिन वे किसी भी तरह की कमेटी बनाने पर राजी नहीं.किसान सीधे सरकार के संवाद करना चाहते हैं और कानून लिए जाने से कम तक उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने लिखा कि नए कानून में कुछ भी किसानों के हक वाला नहीं है, ये कानून सिर्फ कारोबारियों के फायदे वाले हैं.
There is nothing New that is Pro-Farmer… The Benefits of these Laws that the Govt. harps about, already Exist !! … The Laws are designed to hand-over the Agricultural Sector to two Corporate Houses #AdaniAmbaniGang to extend there Monopoly over India’s Economy #FarmersProtest pic.twitter.com/vCy9HPfMOK
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 21, 2020
