मध्यप्रदेश (MP News) में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की| इसके बाद प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ का नाम भी सामने आ गया है| नए सीएम अब 17 दिसंबर को शपथ लेने वाले हैं| उन्हें कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ और दमदार नेताओं में से एक माना जाता है| वे ऐसे नेता है, जिन्होंने गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है| क्या आप जानते हैं कि प्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम कमलनाथ तिहाड़ जेल की हवा भी खा चुके हैं|
कमलनाथ को तीसरा बेटा मानती थीं इंदिरा गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जब छिंदवाड़ा में प्रचार के लिए गई थीं, तब उन्होंने कमलनाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में बताया था| दरअसल, इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी और कमलनाथ दोनों बचपन के साथी थे| उन्होंने देहरादून के एक स्कूल में साथ में पढ़ाई की थी|
जब दोस्त के लिए कमलनाथ तिहाड़ जेल गए थे
कमलनाथ और संजय गांधी में इतनी मित्रता थी कि वे दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते थे| एक बार संजय गांधी के लिए उन्होंने भरी अदालत में एक कागज का गोला बनाकर जज पर फेंक दिया था| इसके बाद उनको जेल जाना पड़ा| कमलनाथ तिहाड़ जेल तक पहुंच गए थे, उसके बाद वे गांधी परिवार के और करीबी बन गए| वे छिंदवाड़ा से लगातार 9 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं|
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने कमलनाथ
राहुल ने दी कमलनाथ को मंजूरी, शाम तक ऐलान
4,337 मतों ने बिगाड़ा ‘मामा’ का खेल

3 Comments
Pingback: Madhya Pradesh New Chief Ministers Kamal Nath :किसानों की कर्ज़माफी का क्या ?
Pingback: Kamal Nath Will Be New CM Of Madhya Pradesh : कमलनाथ तो सिर्फ कुर्सी के सीएम
Pingback: Kamal Nath Latest News : लाल परेड नहीं जंबूरी मैदान में कमलनाथ की ताजपोशी