मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों मुख्य पार्टियां अब आमने-सामने है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस किचन उस समय बढ़ गई जब कमलनाथ का विवादास्पद बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुभ गया.पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा की महिला प्रत्याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा, जिस के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मौन धरने पर बैठ गए हैं.शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में धरने पर बैठे हैं. तो वहीं भाजपा के अन्य नेता जहां है वहीं से इस धरने का समर्थन करते हुए मौन प्रदर्शन कर रहे हैं.धरने पर बैठने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, देश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान रखा जाएगा, हम महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj , चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक श्री @bhupendrasingho , गृहमंत्री श्री @drnarottammisra , मंत्री श्री @VishvasSarang , विधायक श्रीमती @KrishnaGaurBJP समेत भाजपा पदाधिकारी भोपाल में मौन व्रत पर बैठे। pic.twitter.com/Y3k26imzFi
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 19, 2020
मतलब है कि मध्य प्रदेश के डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन मे प्रचार के दौरान अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से कहा, ‘सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’.
कमलनाथ के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी.कमलनाथ के इस बयान पर बवाल मच गया है और पूरी बीजेपी कमलनाथ के खिलाफ लामबंद हो गई है.प्रत्याशी इमरती देवी ने कमलनाथ ने अमर्यादित शब्द पर कहा कि अगर मेरा जन्म गरीब परिवार में हुआ तो इसमें मेरी क्या गलती है? अगर मैं दलित समुदाय से आती हूं तो उसमें मेरी क्या गलती है? मैं सोनिया गांधी (जो एक मां भी हैं) से अपील करना चाहती हूं कि वो इस तरह के लोगों को अपनी पार्टी में जगह न दें. अगर एक महिला के खिलाफ इस तरह के शब्द के प्रयोग होंगे तो वो आगे कैसे बढ़ेगी?आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके नतीजे बिहार के साथ ही 10 नवंबर को आएंगे.
